फिलीपींस में शुक्रवार को मालवाहक जहाज के डूबने से चालक दल के 11 भारतीय सदस्य लापता हो गए। जापान के तटरक्षक ने बताया कि इस क्षेत्र में तूफान आने की वजह से यह हादसा हुआ। संकट के संकेत के बाद 33,205 टन का एमराल्ड स्टार 26 भारतीयों के साथ शुक्रवार सुबह भेजा गया था।यहां सीवर उगल रहे सोना, अब तक 43 किलो सोना और 3 टन चांदी बरामद
जापानी कोस्टगार्ड के प्रवक्ता ने बताया कि संबंधित इलाके में यात्रा कर रहे तीन और जहाजों ने 15 चालक दल के सदस्यों को बचा लिया लेकिन 11 लोग अभी भी लापता हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जहाज डूब गया है। हमने पेट्रोलिंग के लिए 2 बोट की तैनाती की है लेकिन तूफान की वजह से मदद पहुंचाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है