तेलंगाना के एक गांव में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक महिला भूत के डर से लोग गांव छोड़कर भाग रहे हैं. लोगों को डर है कि भूत उन पर हमला कर देगा.UP: महिला मेयर की सीट के लिए महंत देव्यागिरी और अपर्णा लड़ सकती हैं चुनाव
मामला निर्मल जिले के कासीगुडा गांव का है. इस गांव में बीते कुछ दिनों से लोगों के सिर महिला भूत का खौफ चढ़ा है. इस गांव से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें गांव में केवल महिलाएं रहने की बात कही जा रही है.
गांव वालों का मानना है कि महिला का भूत केवल आदमियों पर हमला कर रहा है. इस डर से कई लोग गांव छोड़ कर जा चुके हैं. कुछ का कहना यह भी है कि यदि वो वापस लौटेंगे तो महिला का भूत उन्हें जीने नहीं देगा.
मालूम हो कि तेलंगाना के गांवों में भूत होने की अफवाह अक्सर उड़ती रहती है. लेकिन यह पहला मौका है जब पूरा गांव एक महिला भूत के डर से खाली हो गया हो.