इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जनवरी 2018 सेशन के लिए एडमिशन प्रोसेस शुरू कर दिया है। स्टूडेंट्स 150 विभिन्न प्रोग्राम के लिए 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
आज जारी होगा SSC जूनियर ट्रांसलेटर पेपर 2 का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
IGNOU के एक अधिकारी ने बताया कि ये एडमिशन बैचलर, मास्टर, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट के लिए होंगे। साइंस, सोशल साइंस, ह्यूमैनिटीज, कंप्यूटर साइंस, हेल्थ साइंस, एग्रीकल्चर, मैनेजमेंट, एजुकेशन, सोशल वर्क, टूरिजम, लॉ, परफॉर्मिंग और विजुअल आर्ट्स, ट्रांसलेशन, इंजिनियरिंग और टेक्नॉलजी, फॉरेन लैंग्वेजेज, जर्नलिजम, न्यू मीडिया स्टडीज, वोकेशनल एजुकेशन और ट्रेनिंग जैसे कई प्रोग्राम शामिल हैं।
स्टूडेंट्स onlineadmission.ignou.ac.in पर लॉग इन कर फार्म भर सकते हैं।
यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में प्रोग्राम स्ट्रक्चर समेत फीस और डॉक्यूमेंट्स की जानकारी ली जा सकती है।ऑनलाइन पेमेंट नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से किया जा सकता है। फॉर्म भरने के बाद यूनिवर्सिटी की ओर से कन्फर्मेशन मेसेज भेजा जाएगा। स्टूडेंट्स वेबसाइट www.ignou.ac.in में जाकर फ्री प्रॉस्पेक्ट्स डाउनलोड कर सकते हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features