हद से ज्यादा कुछ भी खाना सेहत के लिए हानिकारक होता है लेकिन फिर भी लोग रोजमर्रा के रुटीन में अपनी डाइट में ऐसी चीजों को शामिल कर लेते हैं जिसे उन्हें जिंदगी भर भुगतना पड़ता है। ऐसा ही कुछ एक शख्स के साथ हुआ है जिसके बाद उसकी जिंदगी में सिर्फ और सिर्फ तकलीफे ही हैं।ये है दुनिया का सबसे बड़ा किस्मत वाला, बड़े से बड़े हादसे में भी नहीं आती खरोंच…
ब्रायना नाम की एक महिला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने इस बारे में बताया। महिला के पोस्ट के अनुसार उनके पति ने जरूरत से ज्यादा एनर्जी ड्रिंक का सेवन किया जिसके बाद उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई।
ब्रायन के मुताबिक उनके पति ऑस्टिन पर ऑफिस के काम का काफी दवाब था जिस वजह से वो अक्सर एनर्जी ड्रिंक पी लिया करते थे। धीरे धीरे उनकी तबीयत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें ब्रेन हैमरेज हो गया। उनका ऑपरेशन हुआ और काफी दिनों तक कोमा में भी रहे।
उनका कहना है कि ऑपरेशन के बाद उनके पति का सिर ऊपर की तरफ से इस तरह से दब गया कि चेहरे का आकार ही बदल गया।