शास्त्रों में बताया गया है की माँ लक्ष्मी सदा अपने भक्तो पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखती है पर क्या आप जानते है की कुछ काम ऐसे भी होते है जिन्हे अगर दिवाली के दिन किया जाये तो इससे माँ लक्ष्मी नाराज हो सकती है.इसलिए आज हम आपको ऐसे ही कामों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें करने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और जो लोग ये काम करते हैं मां लक्ष्मी ऐसे लोगों के घर नहीं ठहरतीं और उनके घर में हमेशा गरीबी बनी रहती है.इन बातों का खास ख्याल रख के मनाएं हैप्पी एंड सेफ दिवाली…
1- दिवाली के दिन कभी भी भूलकर भी तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए ऐसा करने से माँ लक्ष्मी नाराज हो जाती है और आपको आपकी पूजा का फल भी नहीं मिलता है.
2-जो भी व्यक्ति अपने गुरु का आदर नहीं करता है या परायी स्त्री पर बुरी नज़र रखता है माँ लक्ष्मी उससे नाराज हो जाती है.
3-जो लोग अपने घर की साफ़ सफाई नहीं करते है और हमेशा गंदे बने रहते है तो माँ ऐसे लोगो से नाराज हो जाती है और इनके जीवन में हमेशा धन की कमी बनी ही रहती है.
4-अगर कोई व्यक्ति पूजा करते वक़्त क्रोध करता है तो उसे माँ की नाराजगी भी झेलनी पड़ती है और उसके जीवन में हमेशा धन का अभाव रहता है.