महालक्ष्मी इस धनतेरस पर घर-घर पहुंची। राजधानीवासियों ने 1600 करोड़ रुपये से धनतेरस मनाई। जिसमें 1.21 करोड़ की बीएमडब्ल्यू कार और 75 लाख रुपये का डायमंड सेट बिका। धनतेरस पर 20 क्विंटल चांदी और तीन क्विंटल सोने के अनब्रांडेड गहने, गणेश-लक्ष्मी मूर्ति, सिक्के बिके। जिसमें 50 किलो सोने के ब्रांडेड गहने शामिल हैं।
धनतेरस पर सबसे बड़ा कारोबार ऑटोमोबाइल सेक्टर का हुआ। कारोबारियों के मुताबिक धनतेरस पर 12 दोपहिया वाहन एवं 4500 कार बिकी हैं। जिसमें महंगी बाइक एवं कार शामिल हैं। महज केटीएल शोरूम ने 302 मारुति एवं नेक्सा कार की डिलीवरी की। जबकि हुंडई ने 500 कार को बेचा, जिसमें क्रेटा की बहुत डिमांड रही।
चौक सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन ने बताया कि धनतेरस पर जीएसटी बेअसर रहा। लोगों ने जीएसटी देकर गहने खरीदे। इस धनतेरस पर ग्राहकों ने पिछले साल से अधिक गहने खरीदे। उधर, दूसरे कारोबारियों ने बताया कि धनतेरस पर सर्वाधिक चांदी के सिक्के, गणेश-लक्ष्मी, मंदिर, पूजा के बर्तन खूब बिके।
एलईडी, वाशिंग मशीन की खूब सेल
सराफा के बाद धनतेरस पर इलेक्ट्रानिक उत्पादों की खूब बंपर सेल हुई। नाका के कारोबारी सतपाल ‘मीत’ ने बताया कि इलेक्ट्रानिक्स में सर्वाधिक एलईडी बिकी। दूसरे नंबर पर वाशिंग मशीन, इसके बाद प्रिज सहित अन्य उपकरण बिके। धनतेरस पर राजधानी में अनुमानित 250 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है।
50 करोड़ के बिके बरतन
धनतेरस पर सुबह से ही बर्तन बाजार अहियागंज, हजरतगंज, नरही, आलमबाग, ठाकुरगंज, इंदिरानगर, चिनहट, गोमतीनगर, डालीगंज, सदर, अलीगंज, तेलीबाग, आशियाना, राजाजीपुरम आदि में लगभग 50 करोड़ रुपये के बरतन बिके। कारोबारियों ने बताया कि इस धनतेरस पर घर में रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाले एवं पूजा के बर्तन खूब बिके।
ब्रांडेड गहने–50 किलो
सिक्के–100 किलो
बिस्कुट–100 किलो
वाहन की कुल सेल
कार–12,000
बाइक–4500
सराफा की कुल सेल
सोना–500 किलो
चांदी–20 क्विंटल
8820 वाहन का पंजीयन
संभागीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में दोपहर दो बजे तक कुल 8820 वाहनों का पंजीयन हुआ। जिसमें सबसे महंगी बीएमडब्ल्यू कार शामिल है। एआरटीओ राघवेंद्र सिंह के मुताबिक पंजीयन वाहन में दुपहिया 6263 एवं कार 2547 शामिल हैं। जबकि पिछले साल धनतेरस पर 6847 दोपहिया एवं 3696 कार का पंजीयन हुआ था।
बुलियन व गहने–150
इलेक्ट्रानिक्स– 250
कपड़े–250
मिष्ठान, ड्राई फ्रूट–150
बर्तन — 50
चांदी –10
कुल –1660
नोट: आंकड़ों के स्रोत ट्रेड कारोबारी