दिवाली के मौके पर शाहिद कपूर ने अपने फैन्स को गिफ्ट दिया है। उन्होंने अपनी अगली फिल्म की घोषणा करते हुए टीजर जारी किया है। साथ ही लोगों को एक मैसेज भी दिया है।
PM मोदी हर साल की तरह इस बार भी जवानों संग मनाएंगे दिवाली
शाहिद कपूर ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा की है जिसका नाम है ‘बत्ती गुल मीटर चालू’। रौशनी के पर्व दिवाली के दिन इस फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए शाहिद कपूर ने लिखा, ‘उम्मीद है आने वाले दिनों में बिजली विशेष अधिकार नहीं बल्कि सबका हक होगा।’
फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ बिजली वितरण करने वाली कंपनियों की मनमानी के खिलाफ आवाज उठाने के मुद्दे पर आधारित है। फिल्म में शाहिद कपूर एक वकील की भूमिका निभाएंगे।
खबर है कि फिल्म के लिए कटरीना कैफ को अप्रोच किया गया है। फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ के निर्देशक श्री नारायण सिंह इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे।
फिलहाल कटरीना कैफ लॉस एंजेलिस में हैं, मगर बताया ये जा रहा है कि लॉस एंजेलिस जाने से पहले कटरीना ने ‘रोशनी’ फिल्म की स्क्रिप्ट को पढ़ा, जो कटरीना को बहुत पसंद आयी।