कॉमेडियन और बॉलीवुड एक्टर कपिल शर्मा की आने वाली फिल्म ‘फिरंगी’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। फिल्म से जुड़े कार्यक्रम के दौरान कपिल शर्मा ने अपने और सुनील ग्रोवर के बीच चल रहे झगड़े को लेकर अपनी सफाई दी। अपनी फिल्म के ट्रेलर के मौके पर कहा कि सुनील से उनकी कभी कोई लड़ाई हुई ही नहीं। कपिल ने इस दौरान अपना ऑस्ट्रेलिया वाले इवेंट के बारे में बताया कि असलीयत में वहां सुनील से कोई बात नहीं हुई थी। बल्कि उस दौरान चंदन प्रभाकर से झगड़ा हुआ था। उस समय में कई परेशानियों से जूझ रहा था और मैं ऑस्ट्रेलिया वाला शूट कैंसल करना चाहता था, लेकिन ऑनलाइन टिकट बिकने के चलते शूट कैंसल नहीं हो पाया था।
अभी-अभी: बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, यहां रहते हैं सचिन-ऐश्वर्या के फॅमिली मेम्बर
कपिल ने बताया कि, ‘शो की शुरुआत से ठीक पहले मेरी टीम के दो लोगों के बीच झगड़ा हो गया था। इस दौरान एक लड़की मेरे पास रोती हुई आई। उसकी चंदन के साथ लड़ाई हुई थी। मैंने चंदन की बात सुने बिना उसे डांट दिया।चंदन उसी टाइम वहां से चला गया और पाच दिन तकमुझे नहीं मिला। पांच दिन बाद वह मुझे फ्लाइट में दिखाई दिया। उस दिन फिर मैंने उसे डांट दिया। यह देखकर सुनील काफी परेशान हो गए और हम दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई।
कपिल ने बताया कि उस समय में डिप्रेशन में आ गया। मुझे मेरी टीम काफी पसंद है और मैं उन सब से बहुत प्यार करता हूं। मैं अपनी टीम के सभी मेंबर्स को मिस कर रहा हूं। सुनील मेरे सबसे पसंदीदा कलाकार हैं। उस दौरान मैं बहुत ज्यादा शराब पीने लगा, जिसकी वजह से मेरे कई शूट कैसंल हो गए। कपिल ने बताया कि अभी उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में दो से तीन महीने का टाइम लगेगा। और उसके बाद ही टीवी पर वापसी कर पाएंगे।’