फिल्म एक्ट्रेस रानी मुखर्जी पितृशोक से गुजर रही हैं। 4 दिन पहले हुई पिता राम मुखर्जी की मौत के बाद बुधवार को एक शोक सभा का आयोजन किया गया। यह सभा मुंबई के जुहू स्थित इस्कॉन मंदिर में आयोजित की गई।
अक्षय के कमेंट से हुआ विवाद, महिला कॉमेडियन भड़के पिता ने कहा- माफी मांगें
राम मुखर्जी ने कई बॉलीवुड और बांग्ला फिल्मों के डायरेक्टर रहे हैं। खुद 1997 में आई रानी मुखर्जी की डेब्यू फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ का निर्माण भी उनके पिता ने ही किया था।
इस सभा में बॉलीवुड के ढेर सारे मशहूर सितारे मौजूद रहे। जिन्होंने दुख की घड़ी में रानी को संबल दिया।
प्रार्थना सभा में करीना कपूर खान भी पहुंची थी।
इस दुख की घड़ी में फराह खान भी अपनी दोस्त रानी मुखर्जी को हिम्मत देेने पहुंची।
बता दें कि ‘हम हिंदुस्तानी’ और दिलीप कुमार की ‘लीडर’ जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले राम मुखर्जी ने रविवार तड़के 4 बजे आखिरी सांश ली थी। जिसके बाद रानी ने अपने पिता की अस्थियों को सोमवार को इलाहाबाद संगम जाकर प्रवाहित किया था।
इस दौरान रानी के साथ उनके उनके पति आदित्य चोपड़ा, भाई राजा मुखर्जी औ परिवार के अन्य लोग भी मौजूद थे।