लखनऊ , 24 अक्टूबर । बाराबंकी जनपद के रहने वाले पुताई ठेकेदार विजय कुमार अवस्थी की हत्या महज स्मैक के नशे के चलते की गयी थी। पुलिस व क्राइम ब्रांच ने इस घटना का खुलासा करते हुए दो टेम्पो चालकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से मृतक के दो मोबाइल फोन व हत्या में प्रयुक्त ईंट बरामद की है।
सर्विलांस सेल प्रभारी अक्षय कुमार ने बताया कि बाराबंकी निवासी पुताई ठेकेदार विजय कुमार अवस्थी कुछ समय पहले जानकरीपुरम के सेक्टर एफ में अपने एक रिश्तेदार के घर रखकर उनके मकान में निर्माण कार्य करवा रहा था। वह बीते 14 अक्टूबर को बाराबंकी जाने की बात कहकर निकला था पर वह बाराबंकी नहीं पहुंचा। इस संबंध में उसके भाई ने जानकीपुरम थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। 16 अक्टूबर को विजय का शव मडिय़ांव इलाके में इंजीनियरिंग कालेज के पास झाडिय़ों मेें पड़ा मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इस बात का खुलासा किया था कि विजय की सिर पर चोट लगने से हत्या की गयी थी। 19 अक्टूबर को जानकीपुरम पुलिस ने विजय की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली। इस मामले में छानबीन के लिए जानकीपुरम पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम लगायी गयी थी। छानबीन के दौरान क्राइम ब्रांच को सर्विलांस की मदद से दो टेम्पो चालकों गुड़म्बा निवासी संतोष गुप्ता व जानकीपुरम निवासी हरिशंकर का पता चला। रविवार को पुलिस ने दोनों लेबर अड्डïे से धर-दबोचा। पूछताछ की गयी तो संतोष ने विजय की हत्या करने की बात कबूली। आरोपी हरिशंकर ने बताया कि 14 अक्टूबर को वह व विजय एक साथ इंजीनियरिंग कालेज के पास पूल के नीचे बैठकर स्मैक पी रहे थे। इस बीच संतोष वहां आ गया। संतोष ने हरिशंकर को 10 रुपये चाय लाने के लिए दिये। हरिशंकर चाय लेने के लिए चला गया। इस बीच एक ईंट ओवरब्रिज से नीचे गिरा। इस विजय ने संतोष पर ईंट उस पर फेंकने का आरोप लगाया। बस इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और संतोष ने विजय के सिर पर ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी। कुछ ही देर के बाद जब हरिशंकर चाय लेकर लौटा तो देखा कि संतोष ने विजय की हत्या कर दी थी। इसके बाद दोनों के विजय का मोबाइल फोन उठाया और वहां से भाग निकले। पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर विजय के दोनों मोबाइल फोन व घटना मेें प्रयुक्त र्इंट भी बरामद की है।