रिलायंस जियो ने एक हफ्ता पहले ही अपने सभी टैरिफ प्लान में फेरबदल करते हुए कुछ नए प्लान भी पेश किए थे। दिवाली के मौके पर लॉन्च किए गए नए प्लान में 491 रुपए वाला टैरिफ भी शामिल था। हालांकि इसके एक हफ्ते बाद ही कंपनी ने इस प्लान की कीमत को बढ़ा दिया है।
अभी-अभी: अनिल अंबानी को लगा बड़ा झटका, अगले ही महीने से बंद होने जा रहा है RCom का वायरलेस बिजनेस
इसके अलावा जियो ने 309 रुपये वाले प्लान को अपडेट किया है। 309 रुपये के रिचार्ज पर अब 49 दिनों की वैधता के साथ 49 जीबी डाटा मिलेगा।
फिलहाल 499 रुपए वाला यह प्लान जियो की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है। हालांकि जियो यूजर्स MyJio ऐप में जाए और रिचार्ज सेक्शन में देखें तो वहां यह रिचार्ज के लिए उपलब्ध है। बता दें कि कंपनी ने शुरुआत में भी 499 रुपए वाला प्लान पेश किया था, जिसमें 2जीबी डाटा प्रतिदिन की सुविधा दी गई थी। इसके बाद जियो धन-धना-धन ऑफर आने पर 499 रुपए की जगह 509 रुपए वाला प्लान लाया गया था
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features