रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
कितने लोगों के लिए : 4 – 6
समय : सिर्फ 20 मिनट
मील टाइप : वेज
अगर पोहे से ऊब चुकें हो तो क्यों न बनाएं पोहा कटलेट…
आवश्यक सामग्री
चावल का आटा 1 कप/250 ग्राम
बेसन 1/2 कप/ 125 ग्राम
हींग चुटकीभर
नमक स्वादनुसार
ईनो/फ्रूट साल्ट 1 छोटा चम्मच
हल्दी 1/2 छोटा चम्मच
अदरक का पेस्ट 1 बड़ा चम्मच
नींबू आधा या आधे नींबू का रस
तलने के लिए तेल
तवा
पानी एक कप
विधि
एक बर्तन में चावल का आटा, हल्दी, नमक, हींग और अदरक का पेस्ट डालकर अच्छी तरह मिला लें.
– फिर इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालते जाएं और मिलाते जाएं.
– बैटर न ज्यादा गाढ़ा हो और न ही ज्यादा पतला, नहीं तो डोसा तवे पर चिपक जाए.
– इसलिए आटा में पानी डालते वक्त इसे अच्छी तरह से फेंटते जाएं और बढ़िया मिश्रण तैयार कर लें.
– जब मिश्रण अच्छी तरह मिक्स हो जाए तो इसमें फ्रूट साल्ट/ईनो और इसपर नींबू का रस डालकर अच्छी तरह दोबारा फेंट लें.
– अब मीडियम आंच पर तवा रखें.
– जब तवा गरम हो जाए तो इस पर एक-दो बूंद ते डालें और कपड़े या किचन नैपकिन से पोछ लें.
– इसके बाद तवे पर पानी की कुछ छींटे डालें. यदि पानी छनक जाए तो समझिए तवा गरम हो चुका है. अब आंच धीमी कर दें और तवे पर मिश्रण डालकर कड़छी से फैलाकर डोसे का आकार दे दें.
– एक-दो मिनट के बाद इस पर तेल की कुछ बूंदें छिड़कें और डोसे के चारों तरफ थोड़ा-थोड़ा तेल डाल दें.
– 4-5 मिनट बाद आप देखेंगे कि डोसा तवा छोड़ने लगा है. अब इसे पलट दें और 1-2 मिनट तक सेंक लें.
– तैयार टेस्टी डोसा. इसे चटनी के साथ खाएं. दूसरे डोसा बनाने के तवा चेक कर लें यदि यह ज्यादा गरम हो गया है तो आंच बंद कर इसे ठंडा कर लें. फिर बैटर डालें और डोसे को फैलाने के बाद आंच मीडियम से लो में डोसा सेंक लें.
– यदि ज्यादा तेज तवे पर आप इस डोसे को सेंकेंगे तो यह खस्ता नहीं बनेगा और तवे पर चिपक जाएगा. इसलिए आंच का खासतौर से ध्यान रखें.
– ईनो और नींबू रस को बताए गए समय और स्टेप के अनुसार ही डालें. यदि ऐसा नहीं किया तो डोसा क्रिस्पी नहीं बनेगा.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features