आपमें से लगभग हर किसी ने गोल्ड की ज्वैलरी जरूर देखी होगी लेकिन क्या आपने कभी सोने से बानी सैंडिल देखी है? हमारा दावा है आपमें से ज्यादातर लोगों का जवाब ना ही होगा. लेकिन ब्रिटैन के एक डिजाइनर ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है. डेबी विन्घम नाम के इस डिजाइनर ने दुनिया की सबसे महंगी सैंडिल बनायीं है. आपको बता दें कि, इससे पहले डेबी ने दुनिया की सबसे महंगी ड्रेस भी बनाई थी. बताया जा रहा है कि इस सैंडल की कीमत 100 करोड़ रुपए है. खबरों के मुताबिक इन्होने जो सैंडिल तैयार की है उसमे रेयर पिंक और ब्लू डायमंड्स लगाए गए हैं.VIDEO: यहां मिलती है सबसे महंगी पानी-पुरी, क्या आप भी चखना चाहेंगे इसका स्वाद
इस सैंडिल में लगे हीरों की कीमत करीब 8.5 लाख रूपए है. बताया जा रहा है कि सैंडिन में तीन कैरेट के वाइट डायमंड लगे हुए है. वहीं इसकी चेन सोने से तैयार की गयी है साथ ही इसे गोल्ड के धागों से सिला गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैंडल का लेदर वाला पोर्शन भी 24 कैरट गोल्ड से पेंट किया गया है. इस सैंडल को सजाने के लिए अरेबियन जैस्मिन फ्लॉवर का इस्तेमाल हुआ है. खबर है कि, डेबी ने ये सैंडल किसी के बर्थडे के लिए ऑर्डर पर बनाई है. वो शख्स कौन है इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है.