रिलीज से पहले ही फिल्म ‘पद्मावती’ सुर्खियों में है। हाल ही में इस फिल्म का पहना गाना ‘घूमर’ रिलीज हुआ है जिसमें दीपिका के रॉयल लुक का हर कोई दीवाना हो गया है। 10 साल बाद टीवी पर फिर से पकेगी ये खिचड़ी, फिल्म भी रही थी हिट
‘पद्मावती’ के ‘घूमर’ गाने में दीपिका पूरी तरह से राजस्थानी लिबास में रंगी नजर आ रही हैं। इस गाने को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। इसके साथ ही दीपिका की जमकर तारीफ की जा रही है।
इस गाने में दीपिका के डांस के साथ-साथ उनका लहंगा भी चर्चा का विषय बना हुआ है। दीपिका ने इसमें मैरून रंग का लहंगा पहना हुआ है जिस पर गोल्डन रंग के मोटिफ लहंगे की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस लहंगे की कीमत करीब 30 लाख रुपये है और वजन 30 किलो है।
खबरों की मानें तो इस बेशकीमती लहंगे को रिंपल नरूला ने डिजाइन किया है तो वहीं दीपिका के लुक को ग्लैमरस बनाने के लिए एंटीक ज्वैलरी का टच दिया गया है। जिसे बनाने में 200 लोगों ने काम किया है जिसमें करीब 600 दिन लगे हैं।
कहा जा रहा है कि दीपिका ने इस गाने में पहनी हुई ज्वैलरी में 400 किलो सोने का इस्तेमाल किया गया है।