खाने पीने का शौक हर किसी को होता है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे डोनट खाने का शौक था। अब उसके इसी शौक की वजह से उसकी कमाई लाखों में है।
इस 7 साल के बच्चे की टूटी हुई हडि्डयां जुड़ रही हैं अपने आप, डाक्टर भी हैरान
इस लड़की का नाम डैना विलियमसन है जो महज 19 साल की है और ऑस्ट्रेलिया में रहती है। इस लड़की को 8 साल की उम्र से ही घूमने फिरने का शौक है और आज इसी शौक की वजह से वो इतनी फेमस हो गई है कि वो अब लाखों में कमाती है।
डैना पहले शौक के तौर पर दुनिया घूमा करती थी और सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर किया करती थी जिसे लोग खूब पसंद किया करते थे।
इसके बाद डैना ने Wandering Donut नाम का एक पेज बनाया जहां पर वो अपने ट्रेवलिंग से संबंधित ब्लॉग्स को शेयर करने लगी।
महज 2 साल के अंदर ही डैना के फॉलोअर्स की संख्या 2 लाख पहुंच गई। यहां तक की उसने कई देशों के टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए बुलाया जाने लगा और अच्छी कीमत दी जाने लगी।
इस बारे में डैना का कहना है कि बीते दिनों उन्होंने फिलीपींस में टूरिज्म कैंपेन और न्यूजीलैंड में जूस कैंपेन किया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features