न्यूयॉर्क: एप्पल के को- फाउंडर स्टीव जॉब्स की BMW Z8 कार नीलाम होने जा रही है। इस साल दिसंबर में न्यूयॉर्क में होने वाले एक इवेंट में इस कार की बोली लगाई जाएगी। इस कार की बिक्री सोथबाई ऑक्शन हाउस कर रहा है।

ऑक्शन हाउस ने बताया कि स्टीव जॉब्स को यह कार खरीदने के लिए Oracle की सीईओ लैरी एलीसन ने प्रोत्साहित किया था। हालांकि यह बात शायद ही कम लोग जानते होंगे कि स्टीव जॉब्स को जर्मन ऑटोमोबाइल डिजाइन से खासा प्यार था।
उनके पास एक बीएमडब्ल्यू मोटरसाइकिल और मर्सिडीज बेंज ैस् कार भी थी। ब्लैक लेदर इंटीरियर के ऊपर टाइटेनियम फिनिश और शानदार स्टाइल वाली इस कार की बोली 4 लाख अमेरिकी डॉलर करीब 2.6 करोड़ रुपएद्ध तक जाने की उम्मीद है।
स्टीव ने इस कार को अक्टूबर 2000 में खरीदी था। यह उनके पास 2003 तक रही जिसके बाद उन्होंने लॉस एंजिलिस में रहने वाले एक शख्स को बेच दिया था।
इस कार में 5 लीटर वी8 स्पोट्र्स इंजन दिया गया है जो 400 एचपी की पावर जेनरेट करता है। इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी ने इस कार का प्रोडक्शन 2003 में बंद कर दिया था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features