बिहार के बांका में दबंगों ने एक अधेड़ की सरेआम पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के दौरान ग्रामीण मूक दर्शक बने रहे। घटना मंगलवार की रात बांका के दोमुहान दास टोला में हुई।
Election: समाजवादी ने लखनऊ मेयर सहित तीन प्रत्याशियों के नाम का किया ऐलान!
जानकारी के अनुसार दोमुहान दास टोला में एक अधेड़ को आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने पकड़कर पीटना शुरू किया। अधेड़ ने छोड़ देने की गुहार लगाई, लेकिन उनपर इसका असर नहीं हुआ। बताया जाता है कि दबंग उसे लात-घूंसों व डंडों से तबतक पीटते रहे, जबतक कि उसकी जान नहीं चली गई।
घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है। इस दौरान ग्रामीण मूक दर्शक बने रहे। इसे लेकर इलाके में आक्रोश का माहौल है। इस सिलसिले में सोरेन दास तथा छह अन्य को आरोपी बनाया गया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features