लखनऊ , 25 अक्टूबर। गोसाईगंज इलाके में निर्माणाधीन बिल्डिंग के छठे तल पर काम कर रहे दो मजदूर असंतुलित होकर नीचे जा गिरे। हादसे में गंभीर रूप से घायल मजदूरों को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल व ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। एसओ गोसाईगंज ने बताया कि शहीद पथ पर पार्थआर्क नाम से एक अपार्टमेंट का निर्माण हो रहा है। रविवार की दोपहर अपार्टमेंट की छठीं मंजिल पर शटरिंग ढालने का काम चल रहा था। इस काम में फतेहपुर निवासी 32 वर्षीय गुलाब सिंह यादव और 20 वर्षीय नीरज बतौर मजदूर काम कर रहे थे। बताया जाता है कि दोपहर में शटरिंग ढ़ालने के दौरान ही गुलाब व नीरज का संतुलन बिगड़ गया और वह दोनों छठी मंजिल से नीचे आ गिरे। दोनों मजदूरों के नीचे गिरते ही वहां हड़कम्प मच गया। निर्माण काम में लगे लोग किसी तरह दोनों को इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने नीरज को तो मृत घोषित कर दिया, जबकि गुलाब को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया। ट्रामा सेंटर पहुंचते ही गुलाब ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों मजदूरों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल इस घटना के संबंध में गोसाईगंज पुलिस से कोई लिखित शिकायत नहीं की गयी है। वहीं मच्र्यूरी पर मौजूद मजदूरों ने बताया कि निर्माण काम में लगे मजदूरों के पास न तो कोई सैफ्टी बेल्ट थी और न ही उनकी सुरक्षा के लिए कोई बंदोबस्त किया गया था। साथियों ने दोनों मजदूरों की मौत पर निर्माण कार्य करा रही कम्पनी से मुआवजे की मांग की है। इस घटना के संबंध में एसओ गोसाईगंज का कहना है कि अगर कोई शिकायत दर्ज कराता है तो रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।