अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एशिया के अपने पांच देशों के दौरे की शुरुआत कर दी है। इसमें वह जापान, साउथ कोरिया, चीन, वियतनाम, फिलीपींस जाएंगे। ट्रंप का यह दौरा दो हफ्ते लंबा होगा, जिसे किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति का अबतक का सबसे लंबा विदेश दौरा बताया जा रहा है।
माना जा रहा है कि नॉर्थ कोरिया पर दवाब बनाने के लिए ट्रंप इस दौरे पर निकले हैं। दौरे पर ट्रंप फिलीपींस में होने वाले ईस्ट एशिया समिट में भी शामिल होंगे, पहले इसमें उनके शामिल होने पर संशय बना हुआ था।
ईस्ट एशिया में ट्रंप की यह पहली यात्रा है। इसमें वियतनाम में होने वाले Asia-Pacific Economic Cooperation (APEC) और फिलीपींस का Association of Southeast Asian Nations (ASEAN) समिट शामिल हैं।
अपने पहले एशियाई दौरे पर ट्रंप भारत नहीं चीन जा रहे हैं। ट्रंप भारत कब आएंगे यह फिलहाल साफ नहीं है। उनकी बेटी इवांका ट्रंप नवंबर के आखिर में भारत आएंगी। वह हैदराबाद में ग्लोबल इंटरप्रीनियर समिट में हिस्सा लेंगी। माना जा रहा है कि तब डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के बारे में कोई घोषणा हो सकती है। पीएम नरेंद्र मोदी और ट्रंप पहले ही मुलाकात कर चुके हैं। मोदी ने ट्रंप को भारत आने का न्योता भी दिया था।