आज कल सेल्फ़ी की दीवानगी लोगों के सिर चढ़ कर बोल रही है. अच्छा इन सेल्फ़ी लवर्स की ख़ास बात ये है कि इन्हें सेल्फ़ी लेने के लिए किसी मौके की ज़रुरत नहीं होती, जब और जहां दिल किया फ़ोन लेकर क्लिक करने लगे सेल्फ़ी.
वहीं कुछ लोगों को सेल्फ़ी से इतना प्यार होता है कि चाहे इसके लिए उनकी जान भले ही चली जाए, पर सेल्फ़ी लेनी है तो लेनी है. Well! इन नमूनों की ये तस्वीरें देखने के बाद आप यही कहेंगे कि भगवान बचाए सेल्फ़ी के इस पागलपन से.