नीम करौली बाबा को कौन नहीं जानता. उन्हीं से आशीर्वाद लेने के बाद ही एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स और एफबी के सीईओ जुकरबर्ग बुलन्दी के शिखर पर पहुंचे|
भगवान बजरंगबली के अनन्य भक्त नीम करौली बाबा को उन्हीं का रूप मन जाता है| यही बहुत बड़ा कारण है की जहा भी हनुमान जी के मंदिर हैं वहां नीम करौली बाबा की तस्वीर या प्रतिमा भी नज़र आती है|
1 – यहाँ पूरी होती हर भक्त की मुराद
बाबा के प्रसिध्ध स्थल कैंची धाम के चर्चे हर तरफ होते हैं| मान्यता है की यहाँ सच्चे मन से मांगी हुई हर मुराद को नीम करौली बाबा पूरी करते हैं| यहाँ विदेशी भी बाबा का आशीर्वाद लेने आते हैं|
2 – बाबा के कटोरे ने बदल दी किस्मत
नैनीताल की रहने वाली मंजू जब नवीं क्लास में थीं तब बाबा ने उन्हें एक कटोरा दिया था| इसमें प्रसाद भरा हुआ था| उनका कहना है कि इसके बाद से ही उनके घर की सारी परेशानियाँ दूर हो गई| उन्होने आज भी वो कटोरा अपने पास संभाल कर रखा है|
3 – जब बाबा ने ट्रैफिक जाम खुलवाया
लोगों की मानें तो एक बार सन 1991 में कैची धाम में इतने भक्त पहुँच गए कि वहां की ट्रैफिक व्यवस्था ही ध्वस्त हो गई| बाबा ने अपनी जगह पर बैठे हुए ही कुछ मिनटों में ही सारी ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त कर दी|
4 – जब पानी बदल कर बन गया घी
कहा जाता है की एक बार बाबा के भक्तों ने भंडारे का आयोजान किया| इसके लिए काफी मात्रा में प्रसाद बनाने की ज़रूरत थी| प्रसाद बनना शुरू हुआ लेकिन उसमे डालने के लिए घी कम पड़ गया| तब बाबा ने एक टीन में पानी मंगवाया और कहा इससे प्रसाद बना लेना| लोगों ने दुबारा तीन में देखा तो उसमे पानी के बजाये घी था|
5 – पलक झपकते कहीं भी पहुँच जाते थे
नीम करौली बाबा अपने मन के मालिक थे उनमें इतनी शक्ति थी की कहीं आने जाने के लिए उन्हें किसी सहारे की ज़रूरत नहीं थी| अद्भुत शक्तियों के मालिक बाबा पलक झपकते ही जहाँ चाहते वहीँ पहुँच जाते थे|
बाबा की इन्हीं शक्तियों के कारण देश ही नहीं विदेश में भी इनके अनन्य भक्त हैं|
बाबा का नाम लेने मात्र से ही भक्तों की परेशानियाँ दूर होने लगती हैं| बाबा हनुमान जी के परम भक्त हैं और जो भी हनुमान जी की भक्ति करता है उनपर बाबा का आशीर्वाद अपने आप बरसता है|
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features