आखिर क्यों, सलमान के फैन्स ने उड़ाया शाहरुख का मजाक...

आखिर क्यों, सलमान के फैन्स ने उड़ाया शाहरुख का मजाक…

साल की सबसे बड़ी फिल्म टाइगर जिंदा है का ट्रेलर रिलीज होते जी इंटरनेट पर हिट हो चुका है. महज 1 घंटे के अंदर ही इसे यूट्यूब पर 5 लाख से ज्यादा दर्शक मिले हैं. ट्रेलर सोशल मीडिया पर खूब तारीफें भी बटोर रहा है. फैन्स ट्रेलर का रिव्यू भी पोस्ट कर रहे हैं. इस वजह से ये ट्विटर पर #TigerZindaHaiTrailer टॉप ट्रेंडिंग में आ गया है. ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही सलमान खान और शाहरुख खान के फैन्स एक-दूसरे से भिड़ गए.आखिर क्यों, सलमान के फैन्स ने उड़ाया शाहरुख का मजाक...
‘टाइगर जिंदा है’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, 1 घंटे में 51 हजार ज्यादा मिले लाइक…

सोशल मीडिया पर ना सिर्फ दर्शक बल्कि फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सलमान की फिल्म टाइगर जिंदा है को शानदार फिल्म बता रहे हैं. फिल्म एक्सपर्ट गि‍रीश जौहर ने इसे बॉक्स ऑफिस पर महाबंपर फिल्म करार दिया है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट ने इस ट्रेलर को देखने के बाद लिखा है, ‘सल-मेनिया के लिए हो जाएं तैयार, शानदार, बेशक, बॉक्स ऑफिस पर आग लगा देगी ये फिल्म.’
 

सलमान के एक फैन ने लिखा है, @Being_bharadwaj-बैकग्राउंड म्यूजिक और मशीन गन्स को देखने के बाद मेरे रोंगटे खड़े हो गए हैं. @BeingJayShankar-मेरे पास शब्द नहीं हैं, ये बिलकुल भी बॉलीवुड फिल्म नहीं दिख रही, ये हॉलीवुड मूवी की तरह है, मांइड ब्लोइंग, इंताजर करना मुश्किल.
 

टाइगर जिंदा है के ट्रेलर में सलमान, कटरीना के एक्शन की तारीफ तो हो ही रही है साथ ही फैन्स फिल्म के प्लॉट, सीन्स और लोकेशंस की तारीफें भी करते नहीं थक रहे. वहीं कुछ फैन्स सलमान के हिट हो रहे इस ट्रेलर को लेकर शाहरुख खान की चुटकी ले रहे हैं. एक फैन ने ट्रेलर के एक सीन में सलमान के साथ शाहरुख के चेहरे को एडिट कर मजाक बनाया है. @BeingJayShankar नाम के फैन ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है, टाइगर जिंदा है में मेरा फेवरेट सीन है, शाहरुख का बि‍ना VFX लुक्स, जो कि इस दुनिया के बाहर का लगता है.’
 

ट्रेलर में दिखाए एक्शन सीन्स में सलमान कमाल नजर आ रहे हैं साथ ही ट्रेलर के दमदार डायलॉग्स भी दर्शकों का रोमांच दोगुना कर रहे हैं. ट्रेलर में एक खास डायलॉग है- शिकार तो सब करते हैं लेकिन टाइगर से बेहतर शिकार कोई नहीं करता.
 

फिल्म में आतंकी संगठन 25 भारतीय नर्सों को किडनैप कर लेते हैं. अब इस समस्या से निपटने के लिए टाइगर को वापस बुलाया जाता है.
 

बता दें कि ‘टाइगर जिंदा है’ के साथ सलमान और कटरीना की जोड़ी पांच साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रही है. ये फिल्म इस साल 22 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com