
क्योंकि हरोली विधानसभा क्षेत्र से मुकेश अग्रिहोत्री के गढ़ को तोडना भाजपा के लिए एक चुनौती बनकर खड़ा है और इसमें भाजपा कभी कामयाब नहीं होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जितने चाहे भाजपा नेताओं को हिमाचल में भेज लें लेकिन फैसला तो हिमाचल की जनता ही करेगी।
उन्होंने कहा कि मोदी ने हिमाचल प्रदेश गो क्या दिया है। चुनावों के ठीक पहले बड़ी-बड़ी रैलियां कर मोदी हिमाचल की जनता को लुभा नहीं सकते। क्योंकि प्रदेश की जनता विकास में विश्वास रखती है न कि दिखावे में।
उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी से आम जनता और व्यापारी वर्ग को बहुत नुकसान हुआ है और आज तक वह उस नुक्कसान की भरपाई नहीं कर पा रहे हैं। गरीबों को महंगाई के चलते अपनी रोजी रोटी के लाले पड़े हैं।
लेकिन केंद्र की मोदी सरकार अपनी जनविरोधी नीतियों से बाज नहीं आ रही है, जिसका खामियाजा उनको विस चुनावों में भुगतना पड़ेगा। इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश अग्रिहोत्री ने भी जनता को संबोधित किया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features