अफगानिस्तान के हेलमंड शहर में जोरदार बम धमाका हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह धमाका हेलमंड शहर के लश्कर गाह के बोलंद इलाके में हुआ है। प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता उमर ज्वाक ने बताया है कि यह धमाका पुलिस स्टेशन के पास खड़ी एक कार में हुआ है।
गुजरात: जिग्नेश का कांग्रेस से मेल, BSP का बिगाड़ेगा सियासी खेल
वहीं स्थानीय मीडिया खामा प्रेस ने अपनी रिपोर्ट में इसे सुसाइड अटैक बतलाया है। बॉर्डर पुलिस कमांडर जहीरगुल मुकाबिल का कहना है कि इस धमाके में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।