टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली क्रिकेट में आए दिन रिकॉर्ड तोड़ते रहते हैं। उन्होंने बल्लेबाजी में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं और फिलहाल वो विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं।
26 साल पहले आज ही भारत की धरती पर साउथ अफ्रीका को मिला था ‘नया जीवन’
कप्तान कोहली ने अब खुलासा किया है कि क्रिकेट के अलावा उन्हें एक और खेल बेहद पसंद है, जो उनके दिल के बहुत करीब भी है। 29 वर्षीय क्रिकेटर ने कहा कि उन्हें क्रिकेट के बाद सबसे ज्यादा बैडमिंटन खेलना पसंद है।
एक इंटरव्यू में विराट कोहली ने कहा, ‘मेरा दूसरा सबसे पसंदीदा खेल संभवतः बैडमिंटन है। मेरा करीबी दोस्त स्टेट लेवल बैडमिंटन खिलाड़ी था। इसलिए मुझे उसके साथ प्रतिस्पर्धा करने की आदत थी। मैंने इस खेल के बारे में बहुत कुछ सीखा।’ वैसे आपको बता दें कि विराट फुटबॉल भी अच्छा खेलते हैं और वो अपने आप को टीम इंडिया का क्रिस्टियानो रोनाल्डो मानते हैं।
यह पूछने पर कि भविष्य में स्टार शटलर्स पीवी सिंधु और साइना नेहवाल के साथ बैडमिंटन कोर्ट पर नजर आ सकते हैं तो कोहली ने कहा, ‘बिलकुल, क्यों नहीं। वो शानदार खिलाड़ी हैं। पूरा आईडिया लोगों को बाहर निकलकर खेलने के लिए प्रोत्साहित करने का है।’
वहीं विराट ने देश के युवाओं के लिए भी एक संदेश दिया है। उन्होंने कहा, ‘आजकल तकनीक लोगों की दिनचर्या पर हावी हावी हो गई है। अब लोग शारीरिक तौर पर सक्रिय नहीं दिखते, इसलिए रोज लोग स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से ग्रस्त रहते हैं। हमें उन्हें जागरूक करने की कोशिश करते रहने की जरुरत है।’