यात्रीगण कृप्या ध्यान दें, अंबाला-लुधियाना रेल सेक्शन पर दो दिन ट्रेनें नहीं दौड़ेंगी। कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, वहीं कई ट्रेनों का रूट बदला गया है। सीमित ऊंचाई के सब-वे निर्माण के चलते 13 और 14 नवंबर को रेलवे ने ब्लॉक की वजह से कुछ ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है जबकि कई के मार्ग परिवर्तित किए हैं। जानकारी मुताबिक खन्ना-चावापल और चावापल-दोराहा स्टेशनों के बीच सीमित ऊंचाई के दो सब-वे निर्माण के चलते 14 नवंबर को 11 बजकर 50 मिनट से शाम छह बजकर 50 मिनट तक सात घंटे के दो ट्रैफिक ब्लॉक होंगे।अभी-अभी आई बड़ी खबर: अगले 3 साल में बेकार हो जाएंगे डेबिट, क्रेडिट, एटीएम कार्ड
ये ट्रेन रहेंगी निरस्त (केवल 14 नवंबर को ही रद्द रहेंगी)
74645/74646 अंबाला-लुधियाना-अंबाला पैसेंजर
64523/64522 अंबाला-लुधियाना-अंबाला पैसेंजर
74993/74994 कुरुक्षेत्र-अंबाला-कुरुक्षेत्र पैसेंजर
इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित
13 नवंबर को ट्रेन नंबर 15209 सहरसा-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस वाया चंडीगढ़ होकर जाएगी। यह राजपुरा और सरहिंद स्टेशन पर नहीं ठहरेगी। 12925 बांद्रा टर्मिनल-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस वाया चंडीगढ़-सान्हेवाल होकर चलेगी और अंबाला सिटी, सरहिंद स्टेशन पर नहीं ठहरेगी। इसी तरह 12715 हजूर साहिब नांदेड़-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस वाया चंडीगढ़-सान्हेवाल होकर जाएगी। यह ट्रेन राजपुरा, सरहिंद और खन्ना स्टेशन पर नहीं ठहरेगी। 12203 सहरसा-अमृतसर गरीबरथ बरास्ता चंडीगढ़-सान्हेवाल होकर चलेगी।
वहीं 14 नवंबर को प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 22429 दिल्ली-पठानकोट एक्सप्रेस वाया चंडीगढ़ होकर जाएगी। यह सरहिंद रेलवे स्टेशन पर नहीं ठहरेगी। 22430 पठानकोट-दिल्ली वाया सान्हेवाल-चंडीगढ़-अंबाला होकर जाएगी। यह भी सरहिंद स्टेशन पर नहीं ठहरेगी। इसी दिन 12920 कटरा-इंदौर मालवा एक्सप्रेस वाया सान्हेवाल-चंडीगढ़-अंबाला होकर निकलेगी। यह खन्ना और सरहिंद स्टेशन पर नहीं रूकेगी। 12472 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा-बांद्रा टर्मिनल स्वराज एक्सप्रेस बरास्ता सान्हेवाल-चंडीगढ़-अंबाला होकर चलेगी। 22446 अमृतसर-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस बरास्ता सान्हेवाल-चंडीगढ़-अंबाला होकर जाएगी।
ब्लॉक के दौरान रोककर चलाई जाने वाली ट्रेन
14 नवंबर को प्रस्थान करने वाली ट्रेन 12459 नई दिल्ली-अमृतसर एक्सप्रेस को मार्ग में 35 मिनट रोककर चलाया जाएगा। 12053 हरिद्वार-अमृतसर एक्सप्रेस को भी मार्ग में 20 मिनट रोककर चलाया जाएगा।
इन ट्रेनों का समय में हुआ बदलाव
14 नवंबर को प्रस्थान करने वाली ट्रेन 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस 11 बजकर 55 मिनट पर चलने की बजाय दोपहर दो बजकर 35 मिनट पर चलेगी। 12498 अमृतसर-नई दिल्ली शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस दोपहर तीन बजकर 10 मिनट पर चलने की बजाय चार बजकर पांच मिनट पर चलेगी। 64524 लुधियाना-अंबाला पैसेंजर शाम पांच बजकर 50 मिनट पर चलने की बजाय शाम छह बजकर 30 मिनट पर चलेगी।
शनिवार को यह ट्रेनें रहीं रद्द
उधर स्मॉग की वजह से बीते कुछ दिनों से देरी से चल रही ट्रेनें शनिवार को रद्द रहीं जबकि कई को रविवार और सोमवार को रद्द किया जाएगा। ट्रेन नंबर 12460 अमृतसर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 14681 नई दिल्ली-जालंधर इंटरसिटी, 12054 अमृतसर जनशताब्दी, 12053 हरिद्वार जनशताब्दी, 13005 हावड़ा-अमृतसर मेल शनिवार को रद्द रही। इसके अलावा 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल व 12332 सियालदहा एक्सप्रेस सोमवार को रद्द रहेगी। जबकि 14712 हरिद्वार-श्रीगंगानगर इंटरसिटी, 14511 सहारनपुर-इलाहाबाद एक्सप्रेस, 14682 जालंधर सिटी-नई दिल्ली एक्सप्रेस रविवार को रद्द रहेगी।