शराब माफिया शराब की बिक्री के लिए नए-नए तरीके निकालते रहते है। शराब रखने के लिए शराब माफिया भी नित नई तकनीक निकाल रहे हैं। उरई की शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चौरसी के कबूतरा डेरा में आबकारी विभाग की टीम व पुलिस ने छापेमारी कर 600 लीटर कच्ची शराब बरामद की। शराब बना रहे लोग पुलिस पर पथराव कर भाग निकले। हालांकि कोई पुलिस कर्मी घायल नहीं हुआ। इस देश में हुआ दुनिया का सबसे बड़ा डॉग शो, आप भी इनके जलवे देख बोलेंगे Wow……
वहीं यह शराब जमीन के अंदर एक टैंक में भरी हुई थी, जिसे हैंडपंप के जरिए जमीन से निकाला जाता था। इस नई तकनीक को देखकर आबकारी टीम व पुलिस आश्चर्य चकित हो गई। ऐसी एक तकनीक शनिवार को चौरसी गांव के कबूतरा डेरा पर देखने को मिली। दरअसल आबकारी विभाग की टीम व कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कबूतरा डेरा पर छापेमारी की थी। पुलिस के पहुंचते ही वहां हड़कंप मच गया। डेरे पर शराब बना रहे लोगों ने टीम के पहुंचते ही पथराव शुरू कर दिया।