स्मॉग का कहर: गुरुग्राम में आज सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल रहेंगे बंद

स्मॉग का कहर: गुरुग्राम में आज सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल रहेंगे बंद

स्मॉग का कहर अभी भी जारी है। गुरुग्राम में इसका काफी असर दिख रहा है। हरियाणा के गुरुग्राम में सोमवार को सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। तमाम कोशिशों के बाद भी प्रदूषण कम नहीं हो रहा है। स्मॉग का कहर: गुरुग्राम में आज सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल रहेंगे बंद
प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्रशासन की तरफ से की जा रही कोशिशें असफल साबित हो रही हैं। तमाम प्रयासों के बाद भी प्रदूषण का स्तर उम्मीद के मुताबिक कम नहीं हो पा रहा है। स्मॅाग के चलते रविवार का दिन भी लोगों के लिए फीका रहा। इसके कारण लोगों को छुट्टी का दिन भी घर में बैठकर ही बिताना पड़ा। 

प्रदूषण के बढ़ते स्तर को कम करने के लिए एनजीटी ने भारी वाहनों के दिल्ली एनसीआर में प्रवेश पर 14 नवंबर तक रोक लगा दी है। इसी के साथ शहर में चल रहे निर्माण कार्य और प्रदूषण फैलाने वाली 57 इकाइयों को भी बंद करवाया गया है। 

बावजूद इसके एनजीटी और जिला प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। शहर में अब भी जगह-जगह निर्माण कार्य जारी हैं और रात के समय पुलिस की मुस्तैदी न होने से भारी वाहन साइबर सिटी में प्रवेश कर रहे हैं। 

स्मॉग के चलते अब भी लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही है। शहर में शनिवार को पीएम 2.5 का स्तर औसतन 306 माइक्रोन प्रति क्यूबिक मीटर था। वहीं, रविवार को छुट्टी होने के बावजूद भी शहर में पीएम 2.5 का स्तर बढ़कर 354 माइक्रोन प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया।  

प्रदूषण के नियंत्रण के लिए नगर निगम द्वारा शहर भर में पानी का छिड़काव करने के आदेश दिए गए हैं, लेकिन अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही के कारण केवल कुछ इलाकों में ही यह छिड़काव किया जा रहा है। 

मिट्टी पर पानी डालने की बजाय कर्मचारी सड़क पर पानी व्यर्थ बहा रहे हैं। ऐसे में सड़क किनारे पड़ी मिट्टी आने-जाने वाले वाहनों के साथ उड़कर प्रदूषण का स्तर बढ़ा रही है।

प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 56 इकाईयों को नोटिस भेजा है। इस नोटिस में उन्हें 14 नवंबर तक इन इकाइयों को बंद रखने को कहा गया है। 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com