अगर आपके पास है सोनाटा की पुरानी घड़ी तो आपको मिलेंगे 150000 से भी ज्यादा रुपए

नई दिल्ली : एक कहावत है ‘OLD IS GOLD’ यानी पुरानी है लेकिन सोने से कम नहीं। इंग्लैंड के चेशायर में रहने वाले एक व्यक्ति पर यह लाइन बिल्कुल सही साबित हुई।

अगर आपके पास है सोनाटा की पुरानी घड़ी तो आपको मिलेंगे 1 लाख 70 हजार रुपए
यह शख्स अपनी पुरानी घड़ी को बेचने के लिए गया लेकिन उसने कभी नहीं सोचा था कि एक टूटी हुई पुरानी घड़ी को बेचकर मालामाल बन सकता है।
दरअसल वो घड़ी 55000 पाउंड में बिकी। जी हां, इंग्लैंड के चेशायर में रहने वाले एक व्यक्ति को भी अपनी टूटी हुई घडी केवल 500 पाउंड में इसके बिकने की उम्मीद की थी, लेकिन इसकी जितनी कीमत लगी उसे देखकर यह खुद भी हैरान रह गया। दरअसल यह टूटी घड़ी दूसरे विश्व युद्ध में इटालियन नेवी डाइवर्स द्वारा दी गई थी।
इस घड़ी को लाने वाले व्यक्ति को यह घड़ी अपने मृत पिता के घर की सफाई के समय ड्रॉअर में मिली थी, जिसे बेचने के लिए वह इसे कार बूट सेल में लाया था, यहां इस घड़ी की कीमत लगी 55000 पाउंड यानी कि करीब 5271584 रुपए में।
इटालियन कंपनी पेनेराय की बनाई गई इस घड़ी को बिना स्ट्रैप के और बंद मशीनरी के साथ बेचा गया। घड़ी का हैमर प्राइस 46000 पाउंड था, जबकि इस पर तमाम फीस जोडऩे के बाद इसकी नीलामी जीतने वाले ने इसके लिए 55660 पाउंड चुकाए। यह घड़ी 1941 से 1943 के बीच बनाई गई 618 रॉलेक्स 17 रुबिस पेनेराय 3636 घडियों में से एक थी। यह घड़ी वॉटरप्रूफ थी और इसके बड़े डायल केस को अंधेरे में भी देखा जा सकता था।
इसे रॉयल इटालियन नेवी को सप्लाई किया जाता था और इसे वे गोताखोर इस्तेमाल करते थे जिन पर ह्युमन टॉरपेडोस को ऑपरेट करने की जिम्मेदारी होती थी। ह्युमन टॉरपेडोस वह मिसाइल होती थी जिसे पानी के अंदर ही छोड़ा जाता था, इस पर डिटैचेबल वॉरहैड होता था जिसे दुश्मन के जहाज पर टाइम्ड लिम्पेट माइन की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता था।
 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com