पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर मोहम्मद हफीज को गलत गेंदबाजी एक्शन के कारण तुरंत प्रभाव से गेंदबाजी करने से सस्पेंड कर दिया गया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने यह फैसला एक स्वतंत्र जांच के बाद लिया है.
INDvSL: स्टेडियम से कवर्स नहीं हटाए गए, मैच शुरू होने में होगी देरी
परीक्षण में हफीज का हाथ गेंदबाजी करते समय 15 डिग्री के आईसीसी के नियम से अधिक मुड़ता है. आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘पाकिस्तान के ऑफ स्पिन गेंदबाज मोहम्मद हफीज का गेंदबाजी एक्शन एक स्वतंत्र परीक्षण में गलत पाया, इसलिए इस ऑफ स्पिनर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.’
आईसीसी ने कहा, ‘आईसीसी के गेंदबाजी नियमों के अनुच्छेद 11.1 के तहत हफीज का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंध सभी राष्ट्रीय क्रिकेट महासंघों की घरेलू क्रिकेट स्पर्धाओं में भी लागू होगा.’ बयान में कहा गया है, ‘हालांकि अनुच्छेद 11.5 के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से सलाह के बाद हफीज पीसीबी के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में गेंदबाजी कर सकते हैं.’
हफीज को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन का दोषी पाया गया था. जो 18 अक्टूबर को अबु धाबी में खेला गया था. इसके बाद वह एक नवंबर को उनका लफबरो यूनिवर्सिटी में स्वतंत्र परीक्षण हुआ था.
हफीज अपने गेंदबाजी एक्शन में सुधार करते हुए दोबारा गेंदबाजी करने की अपील कर सकते हैं. यह पहली बार नहीं है जब हफीज पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से रोका गया हो. हफीज तीन साल में तीन बार प्रतिबंधित किए जा चुके हैं. वह जितनी जल्दी गेंदबाजी एक्शन में सुधार करते हैं उतनी ही जल्दी वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गेंदबाजी कर सकेंगे.
हफीज नवंबर 2014 में न्यूजीलैंड की टेस्ट सीरीज के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के दोषी पाए गए थे, जिसके बाद उन पर दिसंबर में गेंदबाजी करने से प्रतिबंध लग गया था.वह अप्रैल 2015 में बदले हुए गेंदबाजी एक्शन से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए आए थे, लेकिन कुछ ही महीनों बाद गॉल में श्रीलंका के खिलाफ उन्हें एक बार फिर संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन का दोषी पाया गया था.
जांच में पाया गया कि उनका गेंदबाजी एक्शन गलत है. उन्हें 24 महीनों में दूसरी बार गलत गेंदबाजी एक्शन का दोषी पाया गया था, इसी के चलते उन पर 12 महीनों के लिए गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित कर दिया गया. हफीज ने 50 टेस्ट में 52, 195 वनडे में 136, जबकि 81 टी-20 इंटरनेशनल में 49 विकेट लिये हैं.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features