नई दिल्ली: देश की जनता के मन तक पहुंचने के लिए पीएम मोदी का मन की बात कार्यक्रम बेहद की लोकप्रिय है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नवंबर माह में होने वाले अपने इस कार्यक्रम के लिए लोगों से उनके विचार साझा करने का अनुरोध किया है।
पीएम मोदी ने कहा कि 26 नवंबर रविवार को आयोजित होने वाले मन की बात कार्यक्र के लिए आपके क्या विचार हैं? उन्हें नरेंद्र मोदी मोबाइल एप के जरिए मुझे साझा करें। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि 1800-11-7800 डायल करें और मन की बात के लिए एक संदेश रिकॉर्ड करें। आप माईगव खुले मंच पर जाकर भी लिख सकते हैं और इस महीने के मन की बात कार्यक्रम के लिए विचार साझा कर सकते हैं।
माईगव वेबसाइट की ओर से भी कहा गया है कि हर बार की तरह इस बार भी मोदी इस बात को लेकर उत्सुक हैं कि आप संबंधित मुद्दे पर अपने विचार साझा करें। साइट ने कहा है कि मन की बात कार्यक्रम के 38वी कड़ी को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री ने आपसे अपने विषयों पर विचार देने का निमंत्रण दिया है।
पोर्टल ने कहा है जिन मुद्दों पर आप चाहते हैं कि प्रधानमंत्री बोलें, उसपर आप अपने सुझाव हमें भेजिए। पोर्टल पर कहा गया है कि प्रधानमंत्री के लिए संदेश हिंदी या अंग्रेजी में रिकॉर्ड कर सकते हैं। कुछ रिकॉर्डेड संदेश प्रसारण का हिस्सा बन सकते हैं। वेबसाइट ने लोगों से 1922 पर मिस कॉल देने के लिए कहा है। मिस कॉल करने के बाद आपके फोन पर एक संदेश आएगा जिसमें एक लिंक होगा।
उस लिंक पर क्लिक कर आप अपने सुझाव सीधा प्रधानमंत्री तक पहुंचा सकते हैं। पीएम मोदी हर महीने के अंतिम रविवार को रेडियो कार्यक्रम मन की बात की मेजबानी करते हैं जिसमें वह ऑल इंडिया रेडियो, डीडी नेशनल और डीडी न्यूज के माध्यम से लोगों को संबोधित करते हैं।