संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ को रिलीज नहीं होने देने के लिए राजपूत संगठन करणी सेना ने अपनी पूरी ताकत झोक दी है। करणी सेना के साथ ही अब दूसरे संगठन भी इसके विरोध में उतर आए हैं, लेकिन इन सब के बीच करणी सेना ने आरोप लगाया है कि उनके नेताओं को पाकिस्तान से धमकी भरे फोन आ रहे हैं। #बड़ी खुशखबरी: अब बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार दे रही है 25 लाख तक का लोन
इस सनसनीखेज आरोप के बाद ये मामला और भी ज्यादा पेचीदा होता जा रहा है। करणी सेना के राजस्थान चीफ महिपाल सिंह मकरणा ने बताया कि उनको पाकिस्तान से एक कॉल आया था जिसमें करणी सेना के चीफ को मारने की धमकी दी गई है।