बेघर होते

बेनाफशा बोली – ‘मैं प्रियांक के साथ बिस्तर पर सोई लेकिन वो मेरे भाई जैसा’

इस बार बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए सपना चौधरी, हिना खान और बेनाफशा सूनावाला नॉमिनेट थे। हिना और सपना मजबूत कंटेस्टेंट हैं इसलिए अबकी बार बेनाफशा का बाहर जाना तय था। घर से बाहर आते ही बेनाफशा ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। इस बयान में उन्होंने कहा है कि प्रियांक उनके भाई की तरह है।
 जी हां, स्पॉटब्वॉय डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में बेनाफशा ने कहा, ‘मेरे और उसके बीच कुछ नहीं है। पता नहीं लोग इसे इतना बड़ा मुद्दा क्यों बना रहे हैं। हम घर में सिर्फ मस्ती करते थे। जोक पास करते थे। मैं उससे कहती थी कि तू बहुत प्यार करता है मुझसे, एक्सेप्ट कर ले। तू मुझे डिफरेंट फील कराता है।’

बेनाफशा आगे कहती हैं, ‘मैं सिर्फ उसकी टांग खींचती थी। हम दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। हां हम एक-दूसरे को किस करते थे। गले लगाते थे। वो एक अच्छा लड़का है। मैं उसके सा‌थ एक ही बिस्तर पर सोई लेकिन सिर्फ इमोशनल सपोर्ट के लिए। प्रियांक मेरे भाई की तरह है।’

बेनाफशा की मानें तो लोग क्या सोच रहे हैं इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। इसके अलावा जब बेनाफशा से उनके ब्वॉयफ्रेंड वरुण सूद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं बाहर आने के बाद उससे मिली। हां, उसे कुछ चीजें बुरी लगीं। लेकिन वो मेरे नेचर को जानता है।’

बता दें कि प्रियांक और बेनाफशा की केमिस्ट्री को देखकर प्रियांक की गर्लफ्रेंड दिव्या ने उनसे ब्रेकअप कर लिया है। इस बारे में बेनाफशा ने कहा, ‘मैं उनसे मिलकर बात करूंगी। मुझे उम्मीद है कि वो मान जाएगी। वो सब भले ही देखने में गलत लगा हो लेकिन कुछ भी गलत नहीं था। मैं यूएस वाली गर्लफ्रेंड के बारे में कुछ नहीं जानती लेकिन अगर उसे मेरी वजह से कोई परेशानी है तो मैं उन्हें जरूर मनाऊंगी।’
 

बता दें कि पिछले एक हफ्ते से बेनाफशा और प्रियांक की नजदीकियों को देखकर उन्हें घर का दूसरा कपल समझा जाने लगा था। बेनाफशा बार-बार प्रियांक से कहती नजर आई थीं कि उनके दिल में जो है वो बोल दें। बाहर जो होगा देखा जाएगा। इसके अलावा दोनों एक ही बिस्तर पर सोए और रात के अंधेरे में दोनों एक-दूसरे को किस करते भी नजर आए थे।
 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com