रुड़की कोर्ट परिसर में दिन दहाड़े गैंगवार से हड़कम्प मच गया। पेशी पर लाये कुख्यात देवपाल राणा पर चार बदमाशो ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमे राणा की उपचार के दौरान मौत हो गयी। जबकि सहारनपुर ज़िले के नकुड़ निवासी सतीश और अमित गोली लगने से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, अमित और सतीश भी पेशी पर आए थे, हालांकि इस दौरान कोर्ट परिसर में आई आर बी के कई जवानों ने मोर्चा संभालते हुए बदमाशो पर भी फायरिंग कर दी।पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से नाइन एमएम की दो पिस्टल भी बरामद हुई है इस घटना से कोर्ट परिसर में हड़कंप मचा हुआ है। आनन फानन में कोर्ट को बंद कर दिया गया है।
वहीं ज़िले के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। पुलिस पकड़े गए बदमाशो से पूछताछ करने में जुटी है रुड़की पहुंचे एसएसपी केके वीके ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही हैं वही कुख्यात देवपाल राणा की गोली लगने से मौत हो चुकी हैं ।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features