पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा पाटीदार समाज के हित और गुजरात हित के लिए हमारी मांग है. हमारे समाज की मांग पर कांग्रेस राजी. कांग्रेस सत्ता में आते ही पाटीदार आरक्षण के लिए विधानसभा में बिल लाएगी.
कांग्रेस ने हमारी कई मांगे मानी है. कांग्रेस हमारे आरक्षण की मांग को संवैधानिक तौर पर देने के लिए हमें भरोसा दिया है. उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों में 50 फीसदी के ज्यादा आरक्षण हैं. ऐसे में कांग्रेस उसी तर्ज पर हमें आरक्षण देने की बात कही है. हमें कांग्रेस का फॉर्मूला मंजूर है.
हार्दिक ने कहा कि बीजेपी के नियत में खोट है. बीजेपी से लड़ना जरूरी है.
गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण के नामांकन की तारीख खत्म हो चुकी है. हार्दिक ने अभी तक कांग्रेस को समर्थन का ऐलान नहीं किया है. पाटीदार नेता आज 11 बजे प्रेस कान्फ्रेंस करके कांग्रेस के समर्थन पर अपना नजरिया साफ करेंगे, जबकि 24 नवंबर को राहुल गांधी गुजरात यात्रा पर जा रहे हैं. कांग्रेस इससे पहले हार्दिक के समर्थन का ऐलान चाहती है.
सूत्रों का कहना है कांग्रेस और हार्दिक दोनों एक-दूसरे पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. गुजरात के कांग्रेस प्रभारी प्रभारी अशोक गहलोत और अन्य नेताओं ने आरक्षण सहित सभी मुद्दों पर समाधान खोजने के लिए एक समझौता किया है.
बता दें कि राहुल गांधी 24 नवबंर को गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए जा रहे हैं. कांग्रेस इस कोशिश में लगी है कि राहुल की यात्रा से पहले हार्दिक और कांग्रेस के बीच तस्वीर साफ हो जानी चाहिए. इसीलिए कांग्रेस इस मुद्दे को राहुल की यात्रा से 24 घंटे पहलेहर हाल में हल कर लेना चाहती है.
बता दें कि कांग्रेस को समर्थन करने के लिए हार्दिक पटेल ने कई सारी शर्तों रखी थी. इन मांगों पर कांग्रेस नेता और हार्दिक पटेल समर्थकों के बीच कई दौर की मीटिंग हुई. इसके बाद कांग्रेस ने हार्दिक की शर्तों पर रजामंदी दी. पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के लोग भी संतुष्ट थे. इसके बावजूद हार्दिक और कांग्रेस के बीच समझौते की तस्वीर अभी साफ नहीं हुई है.