तमिल सुपरस्‍टार ढूंढ़ रहा दुल्‍हनिया, दिया फोन नंबर-मांगे आवेदन

तमिल फिल्‍मों के सुपरस्‍टार आर्या अपने लिए दुल्‍हनिया ढूंढ़ रहे हैं.

 

आर्या ने अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसका कैप्‍शन Hi Friends Finally In search of my Life Partner दिया है.

 

36 साल के आर्या तमिल फिल्‍म इंडस्‍ट्री के सुपरस्‍टार हैं. उन्‍हें मोस्‍ट वांटेड बैचलर भी कहा जाता है.

 

आर्या ने अपनी दुल्‍हनिया की तलाश में एक मेट्रोमोनियल वेबसाइट भी बना दी है.

 

इस वेबसाइट पर आकर उनसे विवाह को उत्‍सुक महिलाएं आवेदन कर सकती हैं. अपनी डिटेल उन तक पहुंचा सकती हैं.

 

आर्या ने जो वीडियो अपलोड किया है उसमें एक फोन नंबर भी बताया है. ये नंबर है 7330173301. इस पर उनसे संपर्क किया जा सकता है.

 

इस पर फोन करने से आर्या की आवाज में प्री रिकॉडेड मैसेज सुनाई देता है. साथ ही कॉलर को एक ऑटो जेनरेटेड टेक्‍स्‍ट मैसेज भी मिलता है.

 

आर्या ने इस वीडियो में कहा है कि ये कोई प्रैंक नहीं है और लोग इसे सीरियसली लें.

 

आर्या ने http://www.mapillaiarya.com नाम से मेट्रोमोनियल पेज बनाया है.

 

इस पेज को ओपन करने के बाद डिटेल भरनी है और साथ में अपनी फोटोज और वीडियोज अपलोड करने हैं.

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com