चीन ने कहा कि जिम्बाब्वे के निवर्तमान राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे अब भी उनके अच्छे दोस्त हैं और इस्तीफा देने की उनकी इच्छा का स्वागत है. साथ ही चीन ने उनके शासन काल के दौरान द्विपक्षीय संबंधों में योगदान के लिए अफ्रीकी नेता की प्रशंसा की.
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने यहां मीडिया ब्रीफिंग में कहा, मुगाबे लंबे समय से चीन और जिम्बाब्वे और चीन-अफ्रीका के बीच दोस्ती के लिए प्रतिबद्ध रहे और इस सिलसिले में उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान किया. लु ने कहा, हम इस्तीफा देने की उनकी इच्छा का सम्मान करते हैं और वह अब भी हमारे अच्छे मित्र हैं.
थाईलैंड मंदिर धमाके में एक महिला को किया गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि मुगाबे ने जिंबाबवे की स्वतंत्रता और मुक्ति में ऐतिहासिक योगदान किया और अखिल अफ्रीका आंदोलन की वकालत की. मुगाबे 93 ने सैन्य दखल और लोगों के दबाव के बाद कल अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इससे 37 वर्ष लंबा उनका तानाशाही शासन समाप्त हो गया.