टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा अपनी क्यूट फोटोज और वीडियो के कारण सोशल मीडिया पर सभी की चहेती बनी रहती हैं. सोशल मीडिया पर नन्ही जीवा का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं, जिसमें वह अपने छोटे-छोटे हाथों से रोटियां बनाना सीख रही हैं.
जीवा के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. बहुत से लोग हैरान हैं कि इतनी छोटी होने के बावजूद जीवा ने गोल-गोल रोटियां कैसे बना लीं.
बता दें कि यह कोई पहला मौका जब नन्ही जीवा का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी सिंह धोनी लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और वह कई मौकों पर अपनी बेटी जीवा धोनी की कुछ वीडियो और फोटोज शेयर करते हैं.
हाल ही में धोनी और जीवा का लड्डू खाते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था. दिवाली से पहले धोनी ने अपनी बेटी जीवा के साथ ‘लड्डू अटैक’ का एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वो और जीवा एक-दूसरे से लड्डू खाने के लिए लड़ते दिख रहे थे.