सट्टेबाजों का दावा- गुजरात चुनाव में बीजेपी को मिलेंगी इतनी सीटें
कांग्रेस ने रविवार को अपनी तीसरी लिस्ट जारी की थी, जिसमें 76 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था। नामों के ऐलान के बाद कांग्रेस के कई कार्यकर्ता भड़क गए थे, उन्होंने कांग्रेस के दफ्तर में तोड़फोड़ भी की थी।
इस्तीफों का दर्द कांग्रेस ही नहीं झेल रही बल्कि भाजपा भी इससे वाकिफ है। 22 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता और पूर्व सांसद कानजीभाई पटेल ने अपने बेटे सुनील पटेल समेत पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।
बता दें कि गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे।