विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित शर्मा को सौंपी गई है. 30 साल के रोहित श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान होंगे. 10-17 दिसंबर तक खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों में रोहित कप्तानी करते नजर आएंगे. रोहित आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के सबसे सफल कप्तान हैं. आईपीएल में कप्तान के तौर पर रोहित के रिकॉर्ड के आगे महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली भी कहीं नहीं ठहरते.
अभी-अभी: डेंगू पीड़ित स्नेहाशीष गांगुली के प्लेटलेट में आई गिरावट, स्थिति बनी चिंताजनक
रोहित शर्मा 10 दिसंबर को धर्मशाला वनडे में उतरने के साथ ही टीम इंडिया के 24वें कप्तान (वनडे) बन जाएंगे. रोहित यह उपलब्धि हासिल करने वाले मुंबई के 7वें खिलाड़ी होंगे.
मुंबई के क्रिकेटर जो वनडे कप्तान बने
1. अजीत वाडेकर (1974-1974), 2 मैच, 0 जीत, 2 हार
2. सुनील गावस्कर (1980-1985) 37 मैच, 14 जीत, 21 हार
3. रवि शास्त्री (1987-1991), 11 मैच, 4 जीत, 7 हार
4. दिलीप वेंगसरकर (1987-1989), 18 मैच, 8 जीत, 10 हार
5. सचिन तेंदुलकर (1996-2000) 73 मैच, 23 जीत,43 हार
6. अजिंक्य रहाणे (2015-2015) 3 मैच, 3 जीत, 0 हार
7. रोहित शर्मा (2017) 0 मैच, 0 जीत, 0 हार
रोहित के नाम वनडे क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड
रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में दो दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा ने क्रिकेट के इतिहास में नया अध्याय जोड़ते हुए 13 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की नाबाद पारी खेलकर वनडे इंटरनेशनल में सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी का विश्व रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले रोहित ने 2 नवंबर 2013 को बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था.
आईपीएल की चार विजेता टीमों में रहे
रोहित शर्मा ऐसे एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल की चार विजेता टीमों की ओर से (एक बार खिलाड़ी के तौर पर, जबकि 3 बार कप्तान के तौर पर) खेल चुके हैं. रोहित डेक्कन चार्जर्स की उस टीम में थे, जिसने 2009 का आईपीएल खिताब जीता था. जबकि उनके कप्तान रहते मुंबई इंडियंस टीम (2013, 2015, 2017) तीन बार चैंपियन बनी.
आईपीएल में धोनी को छोड़ चुके हैं पीछे
आईपीएल के सबसे सफल कप्तान की बात करें, तो रोहित ने शर्मा के नाम यह रिकॉर्ड हैं. उन्होंने इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है. धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स (2010, 2011) ने दो खिताब हासिल किए, जबकि रोहित ने मुंबई इंडियंस को तीन बार चैंपियन बनाया.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features