सीबीआई ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर के खिलाफ कथित रूप से आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में केस दर्ज किया है। सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेब्रोरेटरी, चंडीगढ़ में काम करने वाले गुरनाम सिंह साल 2012 से 2017 के बीच ईडी में डेपुटेशन पर थे।
1200 पन्नों में दर्ज हुई हनीप्रीत की गुनाह-गाथा, चार्जशीट हुई तैयार…
सीबीआई ने एफआईआर में गुरनाम पर 328 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया है। ये संपत्ति उनकी वास्तविक आय से 328 फीसदी अधिक है। निदेशालय के सूत्रों ने बताया कि गुरनाम को इस साल जनवरी में ईडी से रिलीव किया गया था।
इसमें आरोप लगाया है कि ईडी में डेपुटेशन पर काम शुरू करने के दौरान गुरनाम सिंह की संपत्ति 12.86 लाख रुपये की थी।
सीबीआई ने कहा कि पांच साल में इसकी संपत्ति 1.85 करोड़ रुपये बढ़ गई। एजेंसी ने अपनी एफआईआर में आरोप लगाया कि सिंह और उसके परिवार के सदस्यों ने एक लग्जरी कार, संपत्ति खरीदने के साथ ही बड़ी मात्रा में रुपयों का लेनदेन भी किया।
सीबीआई ने सिंह की आय में से खर्च को काटने के बाद उसकी परिसंपत्तियों में 328 फीसदी वृद्धि का अनुमान लगाया। इसके बाद एजेंसी ने केस दर्ज किया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features