अभी-अभी: टीम इंडिया को लगा छठा झटका, प्रदूषण के कारण रुका दिल्ली टेस्ट मैच

टीम इंडिया को लगा छठा झटका, प्रदूषण के कारण रुका दिल्ली टेस्ट मैच

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेला जा रहा है। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 122.3 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 519 रन बना चुकी है। फिलहाल क्रीच पर कप्तान विराट कोहली 240 और रविचंद्रन अश्विन 4 रन बनाकर खेल रहे हैं। फिलहाल मैच प्रदूषण के कारण रुका हुआ है।
अभी-अभी: टीम इंडिया को लगा छठा झटका, प्रदूषण के कारण रुका दिल्ली टेस्ट मैचभारत ने पहले दिन चार विकेट गंवाकर 371 रन बनाए थे। टीम इंडिया को दूसरे दिन पहला झटका रोहित शर्मा के तौर पर लगा। लंच से ठीक पहले रोहित स्पिनर संदाकन की गेंद पर थर्ड मैन की ओर खेलने के चक्कर में विकेट कीपर परेरा को कैच थमा बैठे। रोहत ने 102 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 65 रन की पारी खेली।  

कोहली ने इस मैच में लगातार दूसरा दोहरा शतक लगाया। कोहली के करियर का यह छठा दोहरा शतक है। भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो अब वो सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के दोहरे शतकों की बराबरी कर चुके हैं। 

मैच का पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा। हालांकि शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा इस बार ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और दोनों 23-23 रन बनाकर पवेलियन लौटे। लेकिन सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और विराट कोहली ने इन दोनों के जल्द आउट होने के बाद टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

शानदार फॉर्म में चल रहे मुरली विजय ने 267 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 155 रन की पारी खेली। वहीं कोहली 156 रन बनाकर नाबाद लौटे। मैच के अंतिम समय बाएं हाथ के स्पिनर संदाकन ने जरूर टीम इंडियो दो झटके दिए। उन्होंने मुरली विजय और उपकप्तान अजिंक्या रहाणे को विकेट के पीछे स्टंप करवाया। खराब फॉर्म से गुजर रहे रहाणे इस मैच में 1 रन बनाकर आउट हुए।    

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com