लखनऊ: बालीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने फिल्म जगत में अभी तक कोई खास धमाल तो नहीं दिखा है। पर इसके बावजूद भी उनके फैन्स की कमी नहीं है। हाल ही में रिलीज हुई एक्ट्रेस सनी लियोनी की फिल्म तेरा इंतजार को बॉक्स ऑफिस पर भले ही अच्छा रिस्पॉन्स न मिला हो लेकिन सनी इस साल ऑनलाइन प्लेटफॉम्र्स पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली ऐक्टर बन गई हैं।

इसी के साथ उन्होंने प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान जैसे बड़े नामों को भी पीछे छोड़ दिया है। सनी ने 2017 में याहू पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फीमेल सेलिब्रिटी के रूप में टॉप किया है।
यह तब है, जब सनी की कोई बड़ी फिल्म इस साल रिलीज नहीं हुई। इस लिस्ट में कटरीना कैफ, ईशा गुप्ता, दिशा पटानी और ममता कुलकर्णी जैसे नाम भी शामिल हैं।
वहीं पुरुष कैटगरी में बात करें तो इस लिस्ट में दिवंगत विनोद खन्ना का नाम सबसे ऊपर है। हाल में ही उनकी कैंसर की बीमारी के चलते मौत हो गयी थी। कपिल शर्मा दूसरे नंबर पर हैं और इस तरह उन्होंने सलमान और रजनीकांत जैसे स्टार्स को पीछे छोड़ दिया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features