दिल्ली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भर रहे हैं। इस मौके पर कांग्रेस के कई सीनियर नेता समेत पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह भी पहुंचे है। इस मौके पर सीएम कैप्टन ने कहा है कि राहुल का अध्यक्ष बनाना पार्टी के भविष्य के लिए अच्छा संकेत है। वह एक अच्छे प्रधानमंत्री बन सकते हैं।पहला सेट दाखिल, 132 साल पुरानी पार्टी कांग्रेस के अध्यक्ष बनेंगे राहुल
कैप्टन ने कहा कि वह उपाध्यक्ष को शीर्ष पद के लिए नामांकित करते हुए बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं। उन्हें आशा है कि राहुल गांधी पार्टी के अध्यक्ष के तौर पर बढ़िया काम करेंगे। सीएम ने कहा कि वह राहुल को बचपन से जानते हैं। वह उस समय उनको देख कर कह सकते थे कि यह लड़का एक दिन शीर्ष स्थान पर पहुंच जाएगा। राहुल को अध्यक्ष बनाना अच्छा संकेत है। पिछले कुछ दिनों के दौरान गुजरात में राहुल का प्रदर्शन उनका मजबूत नेतृत्व दर्शाता है। गुजरात की चुनावी रैलियों में राहुल गांधी के विचार सुनने केलिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।
राहुल परिपक्व और सक्षम राजनीतिज्ञ : अमरिंदर
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि राहुल गांधी ने कई अवसरों पर बेहतर राजनीति सूझबूझ दर्शाया है, जो कांग्रेस के लिए कारगर सिद्ध होगी। राहुल को शुभकामनाएं देते हुए सीएम ने उम्मीद जताई कि वह पार्टी अध्यक्ष के तौर पर अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाएंगे। राहुल को परिपक्व राजनीतिज्ञ बताते हुए सीएम ने इसे सही दिशा में उठाया कदम बताया। जो कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी में नया जोश भरने में सहायक होगा। नौजवान वर्ग पार्टी से जुड़ेगा।