तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री स्व. जयललिता की प्रथम पुण्यतिथि पर एआईडीएमके आज विशाल रैली करने वाली है. इसके चलते चेन्नई में सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किए गए हैं.
अमरनाथ हमले का बदला पूरा, सुरक्षाबलों ने मार गिराए सभी आतंकी
मिली जानकारी के अनुसार, करीब 8 जिलों से करीब 4000 अतिरिक्त पुलिस बल चेन्नई में तैनात किया गया है. यही नहीं पूरा शहर जयललिता के होर्डिंग्स, बैनर और कटआउट से पटा पड़ा है.
बताया जा रहा है रैली में राज्य भर से नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे. इसके बाद चेन्नई के मरीना बीच पर जयललिता को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी.
बता दें कि एआईडीएमके पिछले कई दिनों से जयललिता की पहली पुण्यतिथि मनाने की तैयारी कर रहा है. इसी कड़ी में कोयम्बटूर के अविनाशी रोड पर जयललिता की प्रतिमा का भी अनावरण किया गया.
कहा जा रहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ई. पलानीस्वामी जयललिता की पहली पुण्यतिथि के मौके पर कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे.