लखनऊ , 4 नवम्बर। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद में गुरुवार की सुबह एक सिपाही ने खुद को गोली मार ली। गोली लगने से सिपाही की मौत हो गयी। पुलिस का कहना है कि वह मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। अमरोहा के मझोला खुर्द गांव निवासी 42 वर्षीय मुखराम सिंह यादव 1995 बैच का सिपाही था। मौजूदा समय में वह रामपुर के शाहबाद थाने में तैनात था। बताया जाता है कि चंद रोज पहले वह छुट्टïी लेकर अपने घर आया था। 31 अक्टूबर को उसको ड्यूटी पर वापस जाना था पर वह वापस नहीं गया। गुरुवार की सुबह सिपाही अपने घरा की छत पर पहुंचा और खुद को तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सिपाही की आत्महत्या की सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी। पुलिस ने छानबीन कर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि सिपाही काफी समय से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था और उसका मुरादाबाद के रहने वाले डाक्टर देशातंर गोयल से इलाज हो रहा था। मानसिक तनाव के चलते उसने आत्महत्या की है।