दक्षिण कैलिफोर्निया के जंगलों में पिछले दो दिन से भीषण आग लगी है। 65 हजार एकड़ में फैले जंगल में आग लगने की वजह से राज्य में इमरजेंसी लगा दी गई है। इस आग की वजह से 160 बिल्डिंगें जलकर राख हो गई हैं, 45 हजार घरों में बिजली नहीं आ रही और एक हजार से ज्यादा दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हैं।
वेंतुरा में तेज हवा की वजह से आग ने भयंकर रूप ले लिया है, जिससे भारी नुकसान होने की संभावना है, आग की वजह से हजारों लोगों ने अपना घर छोड़ दिया है, वहां कर्फ्यू लगा दिया गया है जिससे लूट की घटनाओं पर लगाई जा सके।
आपको बता दें कि कैलिफोर्निया में आग लगने की यह दूसरी घटना है, अरबों रुपयों की संपत्ति नष्ट हो चुकी है। मेयर एरिक गारसेट्टी के मुताबिक हालातों को देखते हुए 150,000 लोगों को अनिवार्य रूप से अपने घरों से चले जाने के लिए कहा गया है ।