आपकी आंखों के रंग से जुड़ा हुआ है आपका भाग्य

आपकी आंखों के रंग से जुड़ा हुआ है आपका भाग्य

आंखों का भी हमारे भाग्य से बहुत कनेक्शन है. आंखों के रंग से ज्योतिष में कई  बातें पता चलती हैं. आइए जानते हैं ये सारी बातें…आपकी आंखों के रंग से जुड़ा हुआ है आपका भाग्यजानिए अपने जीवन की वो बाते जो दर्शाती है, क्या हैं शुभ और क्या हैं अशुभ

काली आंखें

– आँखों में सर्वश्रेष्ठ आंखें काली आंखें मानी जाती हैं .

– इन आँखों को शुक्र प्रधान आंखें माना जाता है.

– ऐसे लोग बड़े दयालु और समाज के लिए उपयोगी होते हैं.

– इनको जीवन में धन के लिए काफी परिश्रम करना पड़ता है .

– ऐसे लोगों को थोडा सा ध्यान अपने परिवार पर भी देना चाहिए.

भूरी आंखें

– यह आंखें चन्द्रमा से सम्बन्ध रखती हैं .

– भूरी आँखों वाले बड़े चंचल और सौंदर्य सम्पन्न होते हैं.

– ऐसे लोग बड़े भावुक और कोमल स्वभाव के होते हैं , पर इनका वाणी पर नियंत्रण नहीं होता.

– इनको जिन्दगी में धन और सम्पन्नता मिल ही जाती है.

– ऐसे लोगों को जीवन में रिश्तों के लिए सही व्यक्ति का चुनाव करना चाहिए.

मिश्रित आंखें

– यह आंखें बृहस्पति और शनि का मिश्रित गुण दिखाती हैं.

– ऐसे लोग सामान्य जीवन जीते हुये उचाईयों पर पहुँचते हैं.

– इनका पारिवारिक जीवन अच्छा नहीं होता , पर करियर काफी अच्छा होता है.

– इनको हमेशा पेट या हड्डियों की समस्या परेशान करती है .

– ऐसे लोगों को लापरवाही से बचना चाहिए. 

नीली और हरी आंखें

– यह आंखें शुद्ध रूप से बुध से सम्बन्ध रखती हैं.

– ऐसे लोग बड़े चालाक,अवसरवादी,तथा शानदार व्यक्तित्व वाले होते हैं.

– इनकी शुरुआत बड़ी सामान्य होती है , पर जीवन में अदभुत सफलता पाते हैं.

– इनको जीवन में अगर खूब यश मिलता है तो अपयश भी इनका पीछा नहीं छोड़ता.

– इनको बडबोलेपन और विवादों से बचना चाहिए .

छींटदार आंखें

– आँखों की पुतलियों में अगर छींटें हों तो यह राहु और केतु का असर बताती हैं.

– ऐसे लोग जिन्दगी भर उतार चढ़ाव से जूझते रहते हैं

– इनको बहुत उचाई से एकदम जमीन पर आने में जरा भी वक़्त नहीं लगता.

– इनको जीवन में काफी देर बाद जाकर स्थायित्व मिल पाता है.

– इनको हमेशा आकस्मिक लाभ वाली चीज़ों से बचना चाहिए.

अगर एक आँख न हो

– एक आँख का न होना या एक आँख में रौशनी न होना बताता है कि शनि-मंगल का सम्बन्ध अच्छा नहीं है.

– ऐसे लोगों को आर्थिक रूप से बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है .

– हालांकि ऐसे लोग बड़े विद्वान् और बड़े बुद्धिमान होते हैं .

– इनको अपने निवास स्थान और अपने लोगों से दूर जाकर ही सफलता मिल पाती है.

– इनको किसी को भी बुरी बात कहने से और शाप देने से बचना चाहिए

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com