बिहार के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री खुर्शीद आलम ने फोन पर एक लाख की फिरौती और कथित तौर से जान से मारने की धमकी मिलने पर मामला दर्ज कराया है। पुलिस अधीक्षक विनय कुमार ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि मामले में संज्ञान लेते हुए आरोपी को पकड़ने के लिए खोजबीन शुरू कर दी गई है। कश्मीर की बेटी के समर्थन में खड़ा हुआ पूरा देश, CM महबूबा और उमर ने कार्रवाई की मांग
मंत्री की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मंत्री ने बताया कि उन्हें एक अज्ञात द्वारा फोन कर एक लाख रुपए की मांग की गई है।
मंत्री का कहना है कि धमकी देने वाले शख्स ने अपना नाम इम्तियाज बताया था जो कि गोवर्धन के वन क्षेत्र के पास का रहने वाला है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ‘बिहार में सुशासन है और मैं निडर हूं, ऐसी घटनाओं से मेरा ध्यान समाजसेवा से भटकने वाला नहीं है।’