मुम्बई: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने इटली के मिलान शहर में शादी कर ली। शादी के बाद से कोहली और अनुष्का के पास बधाइयों की बाढ़ सी आ गई है। दोनों के फैंस लगातार उन्हें फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर बधाई दे रहे हैं। लेकिन इस बीच कोहली को एक स्पेशल बधाई दी है इंग्लैंड महिला क्रिकेट की कप्तान डेनिएल वायट ने।

डेनियल ने ट्विटर पर इन दोनों को शादी की बधाई दी है। डेनियल की ये बधाई सिर्फ इसलिए खास नहीं है कि वो विदेशी महिला खिलाड़ी हैं बल्कि इसलिए खास है क्योंकि 2014 में इंग्लैंड की इस खूबसूरत महिला खिलाड़ी ने विराट से खुलम-खुला शादी का प्रस्ताव रख दिया था।
डेनियल ने ट्विटर पर लिखा था कखोली मैरी मी! अपने इस ट्वीव को लेकर सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल हुई थीं। लेकिन विराट कोहली ने इस पर कोई प्रतिकिया नहीं दी थी और आखिरकार 9 दिसंबर 2017 को वो अपने प्यार के साथ सात बंधन में बंध ही गए।
विराट ने शादी के बाद फोटो ट्वीट करते हुए लिखा आज हमने एक दूसरे से जीवनभर साथ रहने का वादा किया है। हम यह खबर आपसे साझा करके बहुत खुश हैं। यह खूबसूरत दिन हमारे फैंस के परिवार और शुभचिंतकों की वजह से अधिक विशेष बन गया है। हमारी यात्रा के महत्वपूर्ण भाग बनने के लिए आप सभी का धन्यवाद।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features